Madhubani News: बिहार के मधुबनी में 3 बच्चे कोसी नदी में डूबे, श्राद्ध में आए थे सभी, परिजनों में कोहराम
Three Children Drowned in Kosi River Madhubani: तीनों बच्चे आपस में एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. देर शाम तक बच्चों का शव बरामद नहीं किया जा सका था.
मधुबनी: मंगलवार को कोसी नदी में तीन बच्चे डूब गए. घटना दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की है. देर शाम तक बच्चों का शव बरामद नहीं किया जा सका था. स्थानीय लोग और गोताखोर बच्चों की तलाश में जुटे थे. भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांव में चार बच्चे कोसी की शाखा नदी में नहाने गए थे. चार बच्चों में तीन डूब गए जबकि एक बच गया. सभी बच्चे श्राद्ध कर्म में आए थे. तीनों बच्चे आपस में एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.
स्थानीय लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वे बच्चों की तलाश में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद के लिए गोताखोर भी बच्चों की तलाश में जुट गए. डूबे तीनों बालकों में बकुआ गांव निवासी राज कुमार यादव का 10 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार, मधेपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी राम उदगार यादव का 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के खारी परमानपुर गांव निवासी अखिलेश यादव का 15 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार शामिल है. सुमित कुमार को बचा लिया गया है.
राम उदगार यादव के पिता का श्राद्ध
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राम उदगार यादव के पिता का निधन हो गया था जिसको लेकर आज घर पर श्राद्ध कर्म था. इसमें सभी संबंधी आए हुए थे. इसी दौरान यह घटना घटी है. बच्चों के डूबने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी मातम छाया है. मौके पर सीओ पंकज कुमार सिंह, भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. डूबे हुए बच्चों की तलाश में में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सीवान में बदमाश बेखौफ, युवक की गोली मारकर हत्या, दिवाली की रात बाइक से लौट रहा था घर