Purnea News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने थानाध्यक्ष को मार दी गोली, स्थिति नाजुक, इलाके में गश्ती से परेशान थे बदमाश
Bihar Crime: मामला पूर्णिया के मधुबनी थाना का है. गोली लगने से घायल पुलिसकर्मी की पहचान मधुबनी ओपी थाना के प्रभारी मनीष चंद्रा के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रविवार (4 जून) की रात बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी मनीष चंद्रा घायल हो गए. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीओपी प्रभारी और मरंगा अपर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में रेकी करने के लिए पहुंची. इस क्रम में पुलिस को फोर्ड कंपनी चौक के पास दो बाइक सवार संदिग्ध लगे. दोनों संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.
'व्यापारियों को बदमाशों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा था'
गोली चलाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर में जिले के सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार सघन छापेमारी कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में रात्रि के समय गुलाब बाग कृषि मंडी जाने वाले मक्का किसान और व्यापारियों को बदमाशों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा था.
पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने की घटना की पुष्टि
ग्रामीणों ने बताया कि टीओपी प्रभारी के द्वारा लगातार रात्रि गस्ती से बदमाश परेशान थे. आशंका है कि इस वजह से भी घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, पूर्णिया के लोग टीओपी प्रभारी के कार्यों की प्रशंसा के साथ-साथ सलामती के लिए दुवा और प्रार्थना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शहर के फोर्ड कंपनी चौक के पास इस घटना को अंजाम दिया है. पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने घटना की पुष्टि की है. वहीं, बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दी है.