Mahi Manisha Program: डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम के बीच मधुबनी में भारी बवाल हो गया. गुस्साए लोगों ने ना सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि स्टेज तक को फूंक दिया. मामला बीते गुरुवार (12 सितंबर) की रात का है. बताया जाता है कि कार्यक्रम में डांसर माही और मनीषा देर से पहुंचीं. इसको लेकर लोगों में आक्रोश था. उपद्रवियों ने साउंड सिस्टम और लाइट पर गुस्सा निकाला. जब तक मामला शांत होता तब तक करीब लाखों रुपये का नुकसान हो गया था.


कार्यक्रम में मुख्य कलाकार थीं माही-मनीषा


बताया जाता है कि मधुबनी के खजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में माही-मनीषा को बुलाया गया था. दोनों ने आने में देर कर दी. तब तक लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था. तोड़फोड़ और पत्थरबाजी में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. 






11 बजे से होना था कार्यक्रम... देर हुई तो लोग भड़के


इस घटना का वीडियो अगले दिन यानी शुक्रवार (13 सितंबर) को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि आयोजक की ओर से यह कहा गया था कि रात के करीब 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. ऐसे में माही-मनीषा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. मधुबनी के अलावा आसपास के इलाके के लोग भी खजौली पहुंचे थे. देखते-देखते रात के करीब एक बज गए. इसके बाद लोग शोर मचाने लगे. इसी बीच देर रात में माही-मनीषा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं तो बवाल हो गया.


जानकारी के अनुसार माही-मनीषा के देर से आने पर लोग इस कदर आक्रोशित थे कि जैसे ही दोनों को स्टेज पर देखा तो हमला बोल दिया. साज बाजा लेकर संगीतकार स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. डीजे सिस्टम के साथ तोड़फोड़ करने लगे. कोई लाइट नोचने लगा. बवाल के बीच कार्यक्रम को रोकना पड़ा. इसी बीच किसी ने स्टेज में आग लगा दी. 


यह भी पढ़ें- RJD ने स्वीकार किया JDU का चैलेंज, नीतीश कुमार ने राबड़ी के सामने जोड़े थे हाथ? जारी किया VIDEO