Cyber Fraud In Nawada: नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव में मध्य प्रदेश की पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार (07 जनवरी, 2024) को इसके बारे में जानकारी दी गई है. पकड़े गए इन अपराधियों के पास से 23 लाख 31 हजार 400 रुपये नकद, 10 एंड्रॉयड मोबाइल, 25 एटीएम कार्ड और 17 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों में झौर गांव का सचिन रंजन उर्फ अमित, अमिश कुमार और नितिन कुमार शामिल हैं. 


38 लाख 67 हजार 710 रुपये की हुई ठगी


बताया गया कि मध्य प्रदेश (कोतवाली थाना, मंदसौर) के रहने वाले सूरज कुमार से ठगी की गई थी. अपराधियों ने जुडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उनसे 38 लाख 67 हजार 710 रुपये ठग लिए थे. इस पूरे मामले में पीड़ित ने मंदसौर कोतवाली में 22 दिसंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान में मंदसौर की पुलिस नवादा के वारिसलीगंज पहुंची. इसके बाद नवादा की पुलिस की मदद से तीनों जालसाजों को पकड़ा गया.


नवादा एसपी के निर्देश पर बनाई गई थी टीम


इस ठगी के मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिए नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. छापेमारी की गई. इस दौरान कामयाबी मिली. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि फेक ईमेल आईडी बनाकर फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ये लोग ठगी करते थे. 


साइबर अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा 


इससे पहले बीते सोमवार को नवादा में ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार भी किया था. पकड़े गए आरोपी निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले 5 से 10 लाख रुपये का लालच देते थे. जब कोई व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता था वो उसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे. नवादी में ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसे लेकर नवादा एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है.


ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- 'हमें क्रेडिट लेना होता तो गांधी मैदान भर देते'