जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. मध्यप्रदेश से आई पुलिस ने शहर के नया टोला निवासी धीरज कुमार और जिले के कनौदी गांव निवासी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं, कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के बाद पुलिस उन्हें ट्रांसिट रिमांड पर 3 दिनों के लिए मध्यप्रदेश लेकर चली गयी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अलग-अलग बैंकों की 43 एटीएम कार्ड के अलावा कई पासबुक, संदिग्ध कागजात और एक लैपटॉप बरामद की गई है.


मिली जानकारी अनुसार दो दिनों तक अलग-अलग छापेमारी कर एमपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद ऐसी उम्मीद है कि जिले में बीते दिनों हुए कई साइबर ठगी की मामलों का खुलासा हो सकता है. दरअसल, गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर भोले-भाले लोगों का फर्जीवाड़ा और बैंक फ्रॉड करने का आरोप था. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुआ है.


बता दें कि इस गिरोह में धीरज और रौशन के अलावा राहुल कुमार और उदय शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है, जिनकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही है. लेकिन दोनों अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. मिली जानकारी अनुसार हिरासत में लिए गए दोनों साइबर अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में एमपी पुलिस को कई इनपुट दिए हैं, जिसके आधार पर इस गिरोह से जुड़े कई और लोगों के नाम और कारनामों के भंडाफोड़ होने की संभावना है.


खुद को पत्रकार बताता था गिरोह का सरगना


बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आया गिरोह का सरगना धीरज खुद को पत्रकार बताता था और अपनी गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर लगाकर चलता था. स्थानीय लोगों मानें तो आरोपित को जिले के कुछ फर्जी पत्रकार और नगर थाने के पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है. ऐसे में अगर सही तरह से जांच की गई तो कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.