Bihar Train Accident: बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो हिस्सों में ट्रेन के डिब्बे बंट गए. डुमरांव और रघुनाथ पूर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास की घटना है. रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली सूचना के अनुसार किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.


डुमरांव से खुलते ही ट्रेन हो गई दुर्घटनाग्रस्त 


मिली जानकरी के अनुसार डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या- 20802) दुर्घटनाग्रस्त हुई है. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. घटना डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.


पैंसेजर ने घटना को लेकर दी जानकारी


घटना को लेकर पैंसेजर ने कहा कि डुमरांव से खुलने के बाद डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग-अलग हो गए. ट्रेन लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से जा रही थी. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे हैं. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. यह दुर्घटना डोरीगंज के आगे रेलवे फाटक के पास हुई है.


राहत कार्य में जुटे रेल कर्मी


वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया. हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन को रोका. इस बीच बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. ट्रेन के दो टुकड़ों में होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय रेल प्रशासन के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Bihar IAS Transfer: बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सियासत गरमाई, RJD ने सीएम नीतीश को किया कटघरे में खड़ा