पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया. विभाग की आरक्षी शाखा द्वारा देर शाम आदेश जारी किया गया, जिसमें चार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांस्फर की जानकारी दी गई. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) विनय कुमार, समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस हरप्रीत कौर और गया एसएसपी आदित्य कुमार के नाम शामिल हैं.
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
साल 2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार को मगध रेंज का नया आईजी बनाया गया है. वहीं, साल 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हरप्रीत कौर को गया का एसएसपी बनाया गया है. जबकि, इन पदों पर पहले से पदस्थापित अमित लोढ़ा और आदित्य कुमार का नया पदस्थापन फिलहाल वेटिंग में है. उन्हें कहां की जिम्मेदारी दी जाएगी, अभी ये तय नहीं किया गया है.
सूत्रों की मानें तो मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और गया के एसएसपी आदित्य कुमार के बीच रार ठन गई थी. एक ही क्षेत्र में अहम पद पर होने के बावजूद दोनों आपस में लड़ रहे थे. ऐसे में सरकार ने दोनों का एक साथ तबादला कर दिया. फिलहाल, सरकार ने दोनों को वेटिंग फ़ॉर पोस्टिंग का 'पद' दिया है. अब वे अगले पदस्थापन का इंतजार करेंगे.
10 डीएसपी का भी तबादला
बता दें कि चार आईपीएस अधिकारियों के साथ ही राज्य में 10 डीएसपी का भी ट्रांस्फर किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डीएसपी मद्य निषेध सुशील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नालंदा के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, विप्लव कुमार को जय नगर का एसडीपीओ, विपिन कुमार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अरवल, विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा नालंदा, डीएसपी कुमार ऋषि राज एसडीपीओ दाउदनगर और विनोद कुमार पुपरी के एसडीपीओ बनाए गए हैं.
इधर, ज्योति कुमारी को डीएसपी मुख्यालय गोपालगंज, रोशन कुमार गुप्ता को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 भागलपुर, अमित कुमार पुलिस उपाधीक्षक लखीसराय मुख्यालय और संदीप गोल्डी को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय शेखपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है.
यह भी पढ़ें -