गया: मगध विश्वविद्यालय में इंकलाबी छात्र परीक्षा, डिग्री और रिजल्ट की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे है. इस दौरान गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छात्रों के अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने पहुंचे. पप्पू यादव ने कहा की पिछले 40 वर्षों से विभिन्न विश्वविद्यालयों में 68 प्रतिशत प्रोफेसर नहीं हैं. टेक्निकल शैक्षणिक संस्थानों में एकेडमिक और टेक्निकल प्रोफेसर नहीं हैं. छात्रों की चिंता सरकार को नहीं है, विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति की प्रतिनियुक्ति के लिए डाक ली जाती है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पैसे पर आधारित है. बाहर से आए लोग बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चारागाह समझते हैं और करोड़ों रुपए देकर अच्छे विश्वविद्यालय में कुलपति बनते है, जिसके बाद लूट का सिलसिला शुरू होता है.


पूर्व सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचारी को अब सदाचारी कहना है, इसका भी कानून बना दिया गया है. लोकसभा से यह आदेश आया है कि अब सदन में चोर को चोर नहीं कहना है. लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने असंसदीय शब्दों की सूची तैयार की है. इसके अनुसार संसद के सत्रों के दौरान राज्यसभा या लोकसभा के सदस्य जुमलाजीवि, तानाशाही, नौटंकी और लॉलीपॉप जैसे शब्द नहीं बोल पाएंगे. संसद के दोनों सदनों बाल बुद्धि, शकुनी, जयचंद, चांडाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिट्ठू जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी असंसदीय मानी जाएगी. ऐसे शब्द सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें- Gaya News: RJD नेता बैजू यादव ने दिखाई अपनी 'दबंगई', फटा नोट लेने से इंकार करने पर CSP संचालक को पीटा


बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग दोहराई


वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर निशाना साधते हुए जाप नेता ने कहा कि एक बार भी बिहार के वादे को उन्होंने नहीं दोहराया. विशेष पैकेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, बंद पड़े फैक्ट्री पर चर्चा, रोजगार आदि पर कोई चर्चा नहीं की गई. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों को इस सरकार ने बर्बाद कर दिया है. डीयू, बीएचयू, जामिया, जेएनयू, एएमयू सिर्फ हिंदू-मुसलमान व धर्म-मजहब का अखाड़ा बनकर रह गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को पटना आए थे. यहां वो बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए. इस मौके के बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पीएम के साथ मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना SSP ने PFI की ट्रेनिंग को संघ से जोड़ा, कहा- RSS की शाखा की तरह दे रहे थे प्रशिक्षण