पटना: तीन साल से पेंडिंग रिजल्ट (Pending Results) को लेकर मगध यूनिवर्सिटी (Magadh University) के छात्रों ने शुक्रवार को पटना में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन की ओर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने रोककर खदेड़ दिया. इको पार्क (Eco Park Patna) के पास छात्र-छात्राओं को पुलिस ने रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद छात्र हंगामा करने लगे. कुछ छात्राओं ने रोते हुए पुलिसकर्मियों का पैर पकड़ लिया और कहने लगीं कि उन्हें जाने दिया जाए. राज्यपाल से मिलना जरूरी है. एक छात्रा ने कहा कि हमलोग सुसाइड कर लेंगे.
हंगामा करने के बाद पुलिस ने बल पूर्वक छात्र-छात्राओं को खदेड़ा. एक छात्रा ने बताया कि वे लोग आंदोलन कर रहे हैं और राज्यपाल से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा है. अब हम लोग थक चुके हैं. अब लगता है कि सुसाइड कर लें और अब नौबत आ गई है कि हम लोग सुसाइड ही कर लेंगे. हम लोग का समय पर रिजल्ट मिल जाता तो हम लोग पीजी की परीक्षा दे चुके होते लेकिन अभी तक हम लोगों को ग्रेजुएशन की डिग्री भी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला
तेजस्वी यादव युवाओं के नाम पर बना रहे वोट बैंक
एक छात्र ने गुस्से में कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ युवाओं के नाम पर वोट बैंक बनाना चाहते हैं. कहते हैं युवाओं पर हम ध्यान दे रहे हैं लेकिन हम लोग का भविष्य अंधकार हो रहा है. यह उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी में 17 से 20 के सेशन का रिजल्ट अभी तक लंबित है. 2021 के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट भी अभी तक नहीं आया है इसको लेकर छात्र लगातार हंगामा कर रहे हैं. दो महीने पहले भी छात्र राजभवन का घेराव करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. आज फिर राज्यपाल से ही मिलने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान छात्राओं ने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी में स्थायी रूप से कुलपति नहीं हैं. छह महीने के लिए कुलपति होते हैं तो सिर्फ चार्ज दिया जाता है. यही कारण है कि उनकी बात नहीं सुनी जाती. छात्राओं ने बताया कि तीन साल से रिजल्ट पेंडिंग है, लेकिन ना राज्यपाल इस पर संज्ञान ले रहे हैं और ना ही यूनिवर्सिटी इस पर कोई संज्ञान ले रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में हत्या, शारदा सिन्हा के यहां काम करता था शख्स, लॉकडाउन के बाद आ गया था घर