Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के कारण कैमूर में महाजाम, कोई 12 तो कोई 72 घंटों से फंसा, पैदल निकले लोग
Maha Kumbh 2025: कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच-19 के दोनों लेन में मंगलवार से ही जाम है. बुधवार की सुबह भी स्थिति वही थी. गाड़ियों का पहिया हिलने का नाम नहीं ले रहा है.
![Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के कारण कैमूर में महाजाम, कोई 12 तो कोई 72 घंटों से फंसा, पैदल निकले लोग Maha Kumbh 2025 National Highway Stuck in Kaimur Bihar Due to Mauni Amavsya ANN Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के कारण कैमूर में महाजाम, कोई 12 तो कोई 72 घंटों से फंसा, पैदल निकले लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/6c40452dfbde92f9207649e4bf46a0e51738130271698169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. आज (29 जनवरी) मौनी अमावस्या है और इसको लेकर करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. एक तरफ जहां ट्रेनों में लोग खचाखच भरकर कुंभ पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर नेशनल हाईवे भी जाम है. बिहार के कैमूर से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. मजबूरी में लोगों को पैदल ही जाम से निकलकर दूसरा रास्ता देखना पड़ा.
जाम समाप्त कराने में पुलिस के छूट रहे पसीने
कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच-19 के दोनों लेन में मंगलवार से ही जाम है. बुधवार की सुबह भी स्थिति वही थी. गाड़ियों का पहिया हिलने का नाम नहीं ले रहा है. जाम में एंबुलेंस का भी निकलना मुश्किल है. पुलिस-प्रशासन की टीम जाम समाप्त कराने के लिए तैनात है, लेकिन स्थिति भयावह है. दोनों लेन में इस तरह गाड़ियां घुस गई हैं कि पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.
12 घंटे में 50 किलोमीटर का सफर
कहा जा रहा है कि इस जाम में कोई 12 तो कोई 72 घंटों से फंसा है. कुछ लोगों ने बताया कि उनके वाहन का पहिया एक इंच भी नहीं हिला है. एक बस चालक छोटू कुमार ने बताया 30 पैसेंजर को लेकर वे कुंभ जा रहे हैं. बिहार में घुसने के साथ ही जाम मिला है. 12 घंटे में अब तक 50 किलोमीटर का ही सफर तय कर पाए हैं. दोनों लेन जाम है.
'जाम नहीं होता तो दिल्ली पहुंच गया होता'
एक व्यक्ति ने बताया आसनसोल से चंदौली जाने के लिए वे अपने साधन से चले हैं. तीन दिन से जाम में फंसकर कुदरा पहुंचे हैं. दोनों लेन जाम है. जाम क्यों लगा है यह भी पता नहीं चल रहा है. आठ घंटे से उनकी गाड़ी का पहिया हिला तक नहीं है. कोलकाता से दिल्ली जा रहे ट्रक चालक ने कहा, "तीन दिन से जाम में फंसा हूं. जाम नहीं होता तो मैं दिल्ली पहुंच गया होता. अपनी गाड़ी खाली कर दोबारा लोड कर लिया होता."
कुदरा थाने के पुलिसकर्मी ललन कुमार ने बताया कि कुंभ मेला को लेकर दोनों लेन जाम है. एक लाइन को क्लियर कराया जा रहा है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Stampede: …तो इसलिए महाकुंभ में हुआ हादसा? केंद्र और राज्य सरकार से RJD ने की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)