Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हादसा, तेजस्वी यादव ने जताया दुख, कहा- 'संगम तट पर…'
Maha Kumbh Stampede: तेजस्वी यादव ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. भगवान सबको सकुशल रखें.
![Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हादसा, तेजस्वी यादव ने जताया दुख, कहा- 'संगम तट पर…' Maha Kumbh Stampede News Bihar RJD Leader Tejashwi Yadav Reaction Mauni Amavsya 2025 Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हादसा, तेजस्वी यादव ने जताया दुख, कहा- 'संगम तट पर…'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/552db9d4009e4f54b6f88621832fd4dc1738117970510169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Kumbh Stampede News: मौनी अमावस्या (Mauni Amavsya) पर महाकुंभ में मची भगदड़ से कई लोगों की मौत हो गई. अस्पताल सूत्रों के अनुसार 10 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. इस हादसे के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार (29 जनवरी) तड़के हुई इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने दुख जताया है.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. भगवान सबको सकुशल रखें."
घटना के बाद सीएम से लेकर पीएम तक हुए एक्टिव
महाकुंभ में हुए हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक एक्टिव हो गए हैं. एक तरफ जहां योगी ने मेला संबंधित अधिकारियों से घटना की जानकारी ली है वहीं पीएम मोदी ने यूपी के सीएम से भी बात की है. एक घंटे में दो-दो बार ये बात हुई है. उन्होंने हालात के बारे में जानकारी ली है. दूसरी ओर अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ से बात की है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 29, 2025
ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भगवान सबको सकुशल रखें।
कोई बेहोश हुआ… कोई घायल, किसी की जान गई
बता दें कि संगम नोज पर स्नान को लेकर यह भगदड़ हुई है. अचानक भगदड़ के बाद कोई मौके पर बेहोश हो गया तो कोई घायल हो गया. कुछ लोगों की तो जान चली गई. हालात बिगड़ते ही मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया. घायलों को महाकुंभ में बने केंद्रीय अस्पताल समेत प्रयागराज के दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया गया. जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारियां भी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Land News: बिहार में जमीन अधिग्रहण को लेकर विभाग ने जारी किया नया फरमान, जानिए पत्र में क्या कहा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)