Maha Kumbh Stampede: …तो इसलिए महाकुंभ में हुआ हादसा? केंद्र और राज्य सरकार से RJD ने की ये मांग
Maha Kumbh Stampede 2025: आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इस मामले की गंभीरता को समझा जाए. अभी से भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए.
![Maha Kumbh Stampede: …तो इसलिए महाकुंभ में हुआ हादसा? केंद्र और राज्य सरकार से RJD ने की ये मांग Maha Kumbh Stampede News Photo Update RJD Demand for Better Treatment Injured Death List Maha Kumbh Stampede: …तो इसलिए महाकुंभ में हुआ हादसा? केंद्र और राज्य सरकार से RJD ने की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/9cb0912a1919852c42184003790381791738125538607169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maha Kumbh Stampede News: महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुई कई लोगों की मौत के बाद विपक्ष के नेता योगी सरकार और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. अव्यवस्था की बात कही जा रही है. सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बाद अब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने बुधवार (29 जनवरी) को एक्स (X) के जरिए पोस्ट कर घटना के प्रति दुख जताया. शक्ति सिंह यादव का मानना है कि अव्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ है.
शक्ति सिंह यादव ने एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में अव्यवस्था के वजह से जन्म लिए हादसे में सनातन श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! सतयुग से चले आ रहे इस परंपरा को पवित्र बनाने का जिम्मा राज्य सरकार और केंद्र सरकार, दोनों का है. ये व्यवस्था और भी अहम तब हो जाता है जब यहां देश भर के श्रद्धालु आते हैं."
'अभी से भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए'
आरजेडी नेता ने कहा, "अतः मेरी सरकार से अपील है कि वो घायलों का लिस्ट जारी करें. उनको उनके परिजनों तक सुरक्षित वाहन से पहुंचाने का प्रबंध करें तथा उनके संपूर्ण इलाज का जिम्मा सरकार त्वरित रूप से उठाए. बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इस मामले की गंभीरता को समझा जाए और अभी से भी व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जिससे विचलित करने वाली तस्वीरें सामने न आए."
महाकुंभ में अव्यवस्था के वजह से जन्म लिए हादसे में सनातन श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है।
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) January 29, 2025
मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं!
सतयुग से चले आ रहे इस परम्परा को पवित्र बनाने का जिम्मा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार, दोनों का है, ये व्यवस्था और भी अहम तब हो जाता… pic.twitter.com/YgF5b5xeUb
'ट्रेनों और एयर टिकट का किराया कम करें'
शक्ति यादव ने कहा, "बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाने का अलग पैनल बनाया जाए. गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए. एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो. ट्रेनों और एयर टिकट का किराया कम करें ताकि लोग अपने लोगों से जल्द मिल सकें. उन्हें उनके परिजनों से मिलने में आसानी हो. इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की महादेव से प्रार्थना है."
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर भड़के सांसद पप्पू यादव, कहा- 'यह सरकार है या…'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)