Lok Sabha Election 2024: CM नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की फिर उठी मांग, JDU के मंत्री जमा खान ने कही बड़ी बात, वजह बताई
Jama Khan Statement: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र की राजनीति को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, पीएम उम्मीदवार को लेकर मंत्री जमा खान ने बुधवार को बड़ा बयान दिया.
कैमूर: जिले में बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान (Jama khan) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार में कोई स्वार्थ, कोई लालच नहीं है. उनके शब्द से उनके मुंह से कभी नहीं सुना होगा कि हमें प्रधानमंत्री बनना है, लेकिन हमारे जैसे करोड़ नौजवान जो चाहते हैं कि नीतीश कुमार आगे बढ़े. उन्होंने बिहार में काफी विकास का काम किया है. कभी जात की बात नहीं कि इसका मैं चैलेंज करता हूं. कोई एक व्यक्ति बीजेपी (BJP) के लोग इसे गलत साबित कर दे उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा. आज भी हम लोग महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन उनका सम्मान करते हैं. उनका काम भी करते हैं.
जनता इन लोगों को 2024 में सबक सिखाएगी- जमा खान
बीजेपी पर हमला बोलते हुए जमा खान ने कहा कि यह लोग मंच पर चढ़ते हैं तो सिर्फ विरोध करते हैं और हिंदू मुस्लिम करते हैं. इनका काम से कोई लेना-देना नहीं है. जनता इन लोगों को 2024 में सबक सिखाएगी. सवाल किया गया कि क्या देश के प्रधानमंत्री नीतीश बन सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि एकदम बन सकते हैं. ईमानदार छवि है. आप देखे हैं ईमानदार हैं. कोई परिवारवाद की बात नहीं, कोई जातिवाद नहीं, कोई धर्मवाद नहीं सबको लेकर चलना है. जो संविधान में बताया है उसी के अनुसार चलते हैं और कैसा नेता चाहिए देश को? जो नवजान भाईचारा, मोहब्बत को जोड़ना चाहता है वह नीतीश कुमार का नाम लेता है.
मंत्री मो. जमा खान ने कही बड़ी बात
वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने कैमूर के भभुआ में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने पीएम उम्मीदवारी को लेकर बात कही. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को बनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर के पास है शिक्षक भर्ती में 'घोटाले' का सबूत? नियुक्ति पत्र के बाद करेंगे खुलासा