Bihar News: पहली बार शुरू होने जा रहा हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू, मिलेंगी ये सुविधाएं
Gaya News: बिहार में पहली बार गया शहर के आम लोग व विदेशी पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू शुरू होने वाला है. महाबोधि एविएशन कई तरह की सुविधाएं दे रहा है. इसका पैकेज भी सस्ता रखा जा रहा है.
गया: बिहार में पहली बार गया शहर के आम लोग व विदेशी पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर से एरियल व्यू (Aerial View By Helicopter) शुरू होने वाला है. महाबोधि एविएशन (Mahabodhi Aviation) बिहार में पर्यटन (Bihar Tourism) सुविधाओं को बढ़ावा देने के क्रम में एक और प्रयास कर रहा है. यह सेवा बिहार के आम नागरिकों के साथ ही यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए भी उपलब्ध रहेगी, जिससे कि इसकी पहुंच विदेशों तक भी जा सके. इसके साथ ही महाबोधि एविएशन इस सेवा को सस्ता रखने का भी प्लान बना रहा है.
बिहार पर्यटन को ध्यान में रखते हुए 4 सेवाओं पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है. इसमें गया–बोधगया–राजगीर के धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू, सरकार का बुद्धिस्ट सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए बुद्धिस्ट सर्किट को जोड़ते हुए बोधगया–सारनाथ–कुशीनगर– राजगीर शामिल है. इसके साथ ही शादी विवाह के अवसर पर भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई जा सकेगी, जिसके तहत प्री वेडिंग शूट, फूलों की वर्षा, दूल्हा–दुल्हन की विदाई, पिकप और ड्रॉप जैसी सुविधा शामिल है. अब आम लोग भी हेलीकॉप्टर से शादी, फोटो शूट करवाने का सपना पूरा कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस सुविधा के शुरू होने का इंतजार भी अब खत्म होने जा रहा है.
8 दिसंबर से शुरू होने जा रही ये सेवा
महाबोधि एविएशन के अरविंद सिंह ने बताया कि चार्टर बुकिंग के अलावे इमरजेंसी रेस्क्यू भी एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट शामिल है. यह सेवा 8 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी. इसके साथ ही बोधगया स्थित कार्यालय से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. गया में प्रेतशिला, रामशिला, ब्रह्मयोनि, डुंगेशवरी, मंगलागौरी मंदिर, विष्णुपद मंदिर, महाबोधी मंदिर को अब एरियल व्यू से स्थानीय लोग और विदेशी पर्यटकों के लिए यह सुविधा शुरू की जा रही है. गया एयरपोर्ट से यह सुविधा शुरू होने जा रही है. यह सेवा गया के आम लोगों के लिए शुरू की जाएगी.
शादी-विवाह के लिए के लिए भी पैकेज
अरविंद कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां के लोगों शहर के प्रमुख स्थानों का एरियल व्यू कराया जाएगा. इसका खर्च भी लोगों के लिए किफायती रखा गया है. गया के लोगों के लिए शादी-विवाह के लिए के लिए भी पैकेज तैयार किया गया है. इसमें बारात के दौरान वर-वधू को जयमाला स्टेज तक लाना या उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन तक लाना व वापसी शामिल है. बता दें कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार देने के लिए महाबोधि एविएशन कई प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही कई तरह के पैकेज भी चलाए जा रहे हैं, जिससे कि यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ें : Nitish Kumar: फिर उछला नीतीश कुमार का नाम, कांग्रेस की हार के बाद दिखने लगा तेवर!