गया: बोधगया के महाबोधि मंदिर के महाबोधि वृक्ष के नीचे कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए 10 दिवसीय निगमा मोनलम चेन्मो पूजा का आयोजन किया गया था. इस पूजा में बोधगया के विभिन्न देशों के बौद्ध मॉनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए थे.पूजा के दौरान पूजा स्थल पर फलों से तोरमा बनाया गया था.पूजा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में महाबोधि मंदिर में स्थानीय लोग जा घुसे और पूजा समाप्त होते ही प्रसाद व दान के पैसे लूटने के लिए आपस मे ही भिड़ गए. इस हंगामें का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.



वायरल वीडियो पर BTMC के सचिव ने कही यह बात




वायरल वीडियो के संबंध में बोधगया मंदिर प्रबंधक समिति के सचिव नंजे दोरजे ने बताया कि यह वीडियो 23 जनवरी की शाम की है उस दिन निगमा मोनलम चेन्मो पूजा के समापन का दिन था और पैसे नही प्रसाद को लूटा गया था. वहीं इस पर मंदिर में लगाये गए निजी सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है और cctv फुटेज को देखा जा रहा है.



मन्दिर को सुरक्षा व्यवस्था में हुई भारी चूक



इस घटना के दौरान मंदिर की सुरक्षा में चूक सामने आई है. मारपीट व लूट के दौरान मन्दिर की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबल व btmc कर्मी कंही नजर नही आये. आखिर इतनी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कैसे घुसे जैसे कई सवाल सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं. बताते चलें कि पूजा के दौरान कोरोना को लेकर प्रसाद वितरण की अनुमति नही दी गयी थी बाबजूद इसके प्रसाद का वितरण कैसे हुआ जैसे कई सवालों के हल ढूंढे जा रहे है.