Bihar Assembly By-Election 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने रविवार (20 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भोजपुर के तरारी से माले उम्मीदवार राजू यादव, गया के बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से आरजेडी उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी और कैमूर के रामगढ़ से आरजेडी उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और वीआईपी नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.


महागठबंधन ने किया अपनी चारों सीटों का ऐलान


इस तरह बिहार में महागठबंधन ने अपनी चारों सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें तीन सीटें आरजेडी के खाते में और एक सीट सीपीआईएमएल के खाते में गई है. महागठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया है. महागठबंधन उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह जिन्हें रामगढ़ विधानसभा सीट मिली है, वो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं, जबकि विश्वनाथ कुमार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के बेटे हैं. दोनों ही आरजेडी से ताल्लुक रखते हैं. 




एनडीए के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है. तो जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को टिकट देने का फैसला किया है, वहीं तरारी और रामगढ़ से बीजेपी के कैंडिडेट होंगे. बीजेपी ने विशाल प्रशांत को तरारी सीट से और अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है. 


13 नवंबर को होगा उपचुनाव के लिए मतदान 


बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके हैं. उपचुनाव में बीजेपी, जदयू, आरजेडी और भाकपा (माले) के अलावा प्रशांत किशोर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे. बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. 


ये भी  पढ़ें: Bihar Election 2024: जेडीयू प्रत्याशी के ऐलान के बाद बीजेपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सियासी हलचल हुई तेज