पटना: पूर्णिया में शनिवार को आयोजित महागठबंधन की रैली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि नौ अगस्त 2022 को बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल हुए. जैसे ही यह बिहार में बना तो बीजेपी के जो नेता दिल्ली में बैठे हुए थे उनको 440 वोल्ट का करंट लगा. भागे-भागे अमित शाह पूर्णिया आए थे. रंगभूमि मैदान से ललन सिंह ने केंद्र और बीजेपी को खूब सुनाया.


ललन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लालू-नीतीश के बारे में पता नहीं क्या-क्या बोले. आज भी वो (अमित शाह) आए हैं. वाल्मीकि नगर में उतरने के साथ ही अमित शाह ने कहा है कि नीतीश कुमार को हर तीन महीने में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है. आप देश के गृह मंत्री हैं. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं आता है. आपको आता है कि कैसे आप 2024 में सड़क पर टहलिएगा. बिहार में जिस दिन महागठबंधन बना उस दिन तय हो गया था कि 40 में 40 सीट महागठबंधन जीतेगी.


'बीजेपी की मुट्ठी में सब कैद'


ललन सिंह ने लोगों से कहा कि इस रैली में वह आग्रह करने आए हैं. आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. बीजेपी की मुट्ठी में सब कैद है. देश में लोकतंत्र स्थापित करना है. ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि आप इतिहास नहीं जानते हैं, भूगोल नहीं जानते हैं, लेकिन देश बचाना है. सीबीआई, ईडी, चुनाव आयोग सबको कैद कर रखा है. लोकतंत्र का एक चौथा स्तंभ मीडिया था उसके मैनेजमेंट पर उनका कब्जा है. आज लालू के यहां छापा पड़ जाए तो 15 दिन खबर चेलगी. हर दो-दो घंटे पर खबर चलेगी. 


आगे जेडीयू नेता ने कहा कि 81 हजार का कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ है कि नहीं? क्यों नहीं कहते हैं कि जांच कराएंगे. किसका पैसा गया? ये लोगों का पैसा गया है. देश की जनता का पैसा गया है. 18 हजार करोड़ का घाटा एलआईसी को एक दिन में हुआ. सरकार ने कभी चर्चा नहीं की. अमित शाह सपना देखते रहिए. महागठबंधन एकजुट है और रहेगा. 2024 में बीजेपी मुक्त भारत बनेगा.


यह भी पढ़ें- Purnia Rally: पूर्णिया की रैली में बोले लालू- 'हम और नीतीश एक हैं', 2024 में बीजेपी का सफाया निश्चित, रोहिणी के लिए हुए भावुक