मानव श्रृंखला को लेकर कल राबड़ी आवास पर होगी अहम बैठक, महागठबंधन के शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर 30 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
![मानव श्रृंखला को लेकर कल राबड़ी आवास पर होगी अहम बैठक, महागठबंधन के शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद Mahagathbandhan Tejashwi reaches Patna, important meeting will be held at Rabri Devi's residence ann मानव श्रृंखला को लेकर कल राबड़ी आवास पर होगी अहम बैठक, महागठबंधन के शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/12144502/Tejashwi-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही महागठबंधन एक्शन में आ गया है. महागठबंधन की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया गया है. इसको लेकर कल यानी शुक्रवार को महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक राबड़ी आवास पर बुलाई गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर महागठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे से बुलाई गई है. इस बैठक में किसान आंदोलन के समर्थन को लेकर 30 जनवरी को बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इस पूरे आयोजन को किस तरह सफल बनाया जाए इसके लिए महागठबंधन के तमाम बड़े नेता चर्चा करेंगे. इसके बाद महागठबंधन के शीर्ष नेता संयुक्त प्रेस वार्ता भी संबोधित करेंगें इस बात की जानकारी पटना पहुंचते हीं तेजस्वी यादव ने दी.
किसान आंदोलन को लेकर तेजस्वी यादव ने कही ये बातें
पटना पहुंचते हीं तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं और किसान जानते हैं कि उनका भला किसमें है. सरकार के लोगों से लगातार वार्ता चल रही है. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है. इस तरीके से साफ तौर पर यह दर्शाता है कि सरकार अपनी बात थोपना चाहती है. उन किसानों पर जो देश को अन्न देने का काम करता है जो अन्नदाता है ,अगर किसान नहीं चाहते हैं वह कानून तो सरकार को वापस ले लेना चाहिए. जहां तक वायलेंस की बात है तो आपने भी देखा होगा इतने दिनों से किसान आंदोलन कर रहे कहीं कुछ भी आपको खबरें नही आई.
लगभग 100 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन सरकार द्वारा एक ट्वीट नही किया गया और लगातार आप देखिए सीएए और एनआरसी जैसे कानून थोपा जा रहा है. पूरा देश जनता है लाल किले पर जो झंडा फहराया गया उसके ताल्लुक किससे हैं. इस पर मुझे ज्यादा कुछ नही कहना है. कई किसान संगठनों ने कहा है उनकी इसमे भूमिका नही है,ये क्यों हुआ कैसे हुआ ये जांच का विषय है. सवाल तो बनता है झंडा फहराने वाला क्यों नही पकड़ा गया. आंदोलन को शुरू से बदनाम करने की साज़िश हो रही है. हमलोग कृषि कानून के खिलाफ है. कल बैठक करेंगे और 30 जनवरी को महागठबंधन के तमाम लोग मानव श्रृंखला बनाएंगे.
पिता लालू यादव के सेहत को लेकर तेजस्वी ने कहा
दिल्ली से पिता लालू यादव को एम्स में भर्ती करा कर लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि आपलोगों को पता है कि मेरे पिता लालू यादव जी को सांस लेने में तकलीफ होने की बात आई तो हमलोग रांची गए,निमोनिया डिटेक्ट हुआ,फेफड़ी में पानी है, किडनी 25 प्रतिशत काम कर रहा है.तभी जांच के बाद रिम्स के डॉक्टर ने एम्स भेजने का निर्णय लिया. अभी जांच पूरी तरह से चल रही है. ये लॉन्ग टर्म प्रॉब्लम है. अभी सबसे इम्पोर्टेन्ट देखा जा रहा है कि ब्लड क्लॉटिंग की जो समस्या आये बॉडी में उसे रोका जाए.
बताते चलें कि महागठबंधन के नेताओं की बैठक आज यानी गुरुवार को ही होनी थी लेकिन तेजस्वी यादव के दिल्ली में रहने के कारण बैठक टल गई थी. अब तेजस्वी के पटना पहुंचते ही बैठक का समय तय कर दिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)