पटना: महाराष्ट्र में हुए बड़े सियासी उलटफेर (Maharashtra NCP Crisis) को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमा गई है. इस पर राजनीतिक दिग्गजों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वहीं, सोमवार को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने कहा कि कौन विधायक कहां गया? इससे शरद पवार (Sharad Pawar) पर कुछ असर नहीं पड़ने वाला है. शरद पवार एक हैसियत हैं और ताकत हैं. शरद पवार को हिलाने की कोशिश नरेंद्र मोदी ने की. नरेंद्र मोदी की सब कोशिश फेल हो जाएगी.
शरद पवार इस देश के मजबूत नेता हैं- लालू यादव
लालू यादव ने कहा कि शरद पवार इस देश के मजबूत नेता हैं. उनका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता है. शरद पवार पर कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है. नरेंद्र मोदी का हमलोग सफाया करके ही रहेंगे. वहीं, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के जेडीयू में टूट वाले बयान पर उन्होंने सवालिया लहजे कहा कि सुशील कुमार मोदी कौन हैं?
नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
आगे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इस देश में फिर भाई-भाई में नफरत फैलाने के काम हो रहा है. हम इसका मुकाबला करेंगे. हमसब एक जुट होकर भारत के एकता अखंडता की रक्षा करेंगे. नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं. आरक्षण पर नरेंद्र मोदी खतरा पैदा कर रहे हैं. देश के संविधान पर खतरा है. नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं उनसे ज्यादा भ्रष्टाचार कौन करता है? अडानी को फायदा पहुंचाया. बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है. बिहार से ही मोदी सरकार को उखड़ने का काम किया जा रहा है. ये दूसरे को भ्रष्टाचारी बोलते हैं और खुद ही सबसे बड़े भ्रष्टाचार हैं.
अजित पवार एनडीए में हुए शामिल
बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार एनसीपी से बगावत करते हुए रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने अपने गुट के विधायकों के साथ बैठक के बाद राजभवन में जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. उनके अलावा एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छगन भुजबल, दिलीप वलसे, हसन मुश्रीफ, अनिल पाटिल, अदिती तटकरे, धनंजय मुंडे, धर्मराव आत्राम, संजय बनसोडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब, कहा- नीतीश कुमार को डर लग रहा