पटना: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच आरजेडी ने बीजेपी पर हमला बोला है. बुधवार को आरजेडी से राज्यसभा के सदस्य मनोज झा (RJD Manoj Jha) ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी पहले दिन से ही सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) सुबह चार बजे शपथ लेने लगे थे. बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. महाराष्ट्र में चुनी हुई सरकार है. जनता माफ नहीं करेगी. खुद भी बीजेपी एक दिन इसकी जद में आएगी.
राज्यसभा सदस्य मनोज झा एबीपी न्यूज से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर भी हमला बोला. कहा कि युवाओं को रोजगार और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर आज हम लोगों ने पटना में विधानसभा से राजभवन तक मार्च निकाला. आरजेडी-वाम दल के विधायक और विधान पार्षद मौजूद थे. हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. बहुत संजीदगी से राज्यपाल ने हमारी बातों को सुना.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अग्निपथ' पर बंटा विपक्ष! मार्च में RJD-वामदल मौजूद, कांग्रेस गायब, पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा
'राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़'
मनोज झा ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के सपने को कब्रगाह में ले जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की कवायद है. हम लोगों ने इस योजना वापस लेने की मांग की है. बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी और वामदलों के विधायकों, विधान पार्षदों ने विधानसभा से राजभवन तक आज मार्च मार्च किया है. इस मार्च में कांग्रेस नहीं दिखी.
उधर महाराष्ट्र में महागठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. शिवसेना के 33 विधायक बागी हो गए हैं. सरकार को समर्थन दे रहे सात निर्दलीय विधायकों ने भी बागी रुख अख्तियार कर लिया है. आरोप बीजेपी पर लग रहा है कि सरकार गिराने की कोशिश बीजेपी कर रही है. इसको लेकर मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला है.