Patna: बिहार की राजनीति में जो हुआ वह पूरे देश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. महाराष्ट्र में हुए तख्ता पलट के बाद गुस्साई बैठी शिवसेना ने मुखपत्र सामना में बिहार की राजनीति को लेकर बीजेपी पर करारा तंज कसा है. शिवसेना ने लिखा कि बीजेपी महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी आरसीपी सिंह के रूप में एक और शिंदे खड़ा करना चाहती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी को ही धोबी पछाड़ देने वाली पलटी मारी. शिवसेना ने लिखा कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का रुका हुआ पालना थोड़ा हिलने लगा था, इसी दौरान बिहार में उनकी (बीजेपी) की सत्ता के पालने की डोर टूट गई.
नीतीश की इच्छा के विरुद्ध आरसीपी सिंह को बनाया गया मंत्री
शिवसेना ने लिखा कि बीते चुनाव में जेडीयू को बीजेपी, जेडीयू का गठबंधन था लेकिन बीजेपी ने चुनाव में नीतीश कुमार के उम्मीदवारों को हराने का प्रयास किया, इसलिए जेडीयू को बीजेपी से कम सीटें मिलीं. इसके बाद बीजेपी ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाकर यह जताने की कोशिश की वह उनके साथ है, लेकिन इसी दौरान बीजेपी ने नीतीश की इच्छा के विरुद्ध आरसीपी सिंह को मंत्रीमंडल में शामिल कर लिया. अब इसी आरसीपी सिंह के समर्थन से बीजेपी नीतीश कुमार को अस्थिर करना चाहती थी और इसका पता चलते ही नीतीश ने दिल्ली से संपर्क तोड़ लिया.
बिहारी ...लड़ेंगे लेकिन समर्पण नहीं करेंगे
शिवसेना ने आगे लिखा कि ऐसा कर नीतीश कुमार ने बता दिया कि वह ईडी से डरने वाले नहीं और दिल्ली के बगैर भी वह सब कुछ कर सकते हैं. जेडीयू और तेजस्वी यादव के कुछ विधायकों पर ईडी का शिकंजा कसा लेकिन फिर भी कोई बीजेपी के फंदे में नहीं फंसा. नीतीश और तेजस्वी आईटी और ईडी से नहीं डरे. यह बताता है की बिहारी अस्मिता की रक्षा के लिए लड़ेंगे परंतु समर्पण नहीं करेंगे.
2024 लोकसभा चुनाव की तस्वीर बदलेगा यह गठबंधन
शिवसेना ने लिखा कि यदि बिहार में यह महागठबंधन मजबूत रहा तो 2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम बदल सकता है. यह सच्चाई है. नीतीश कुमार ने फिलहाल एक माहौल तैयार किया है. उसका तूफान बना तो चुनौतीपूर्ण स्थिति का निर्माण होगा.
नीतीश कुमार तुम आगे बढ़ो
शिवसेना ने आगे लिखा कि बिहार में अंहकार की दीवार टूट गई है. महाराष्ट्र में भी वह ढहेगी. नीतीश कुमार तुम आगे बढ़ो, भविष्य में हजारों लोगों का साथ निश्चित तौर पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: