Maharashtra Lift Accident: ठाणे लिफ्ट हादसे में समस्तीपुर के 4 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख, दिए जाएंगे 2-2 लाख
Bihar News: मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निर्माणधीन 40 मंजिला इमारत में रिनोवेशन का काम चल रहा था.
पटना: महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में रुनवाल नाम की एक बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट जोरदार आवाज के साथ से रविवार (10 सितंबर) को नीचे गिर गई. मजदूर काम करके नीचे आ रहे थे. इस दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई जिसमें से चार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे. इस घटना पर सोमवार (11 सितंबर) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
40 मंजिला इमारत में चल रहा था रिनोवेशन का काम
जानकारी के अनुसार, ठाणे की रुनवाल नाम की नव निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में रिनोवेशन का काम चल रहा था. इस बहुमंजिला इमारत की छत पर भी वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा था. इमारत में काम करने वाले सभी मजदूर काम खत्म कर नीचे जा रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट धड़ाम से नीचे गिर गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया यह भी गया है कि यह कंस्ट्रक्शन लिफ्ट थी. नियमित लिफ्ट नहीं थी. यह इमारत घोड़बंदर रोड पर स्थित है. घटना के बाद से समस्तीपुर में मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar: '…तो समझ लीजिए महागठबंधन का वो आखिरी दिन होगा', इन नेताओं का नाम लेकर क्या बोल गए नित्यानंद राय?