Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी से लेकर इन भोजपुरी सिंगर्स के भक्ति गीत जरूर सुनें, पूरी तरह हो जाएंगे शिव में लीन
महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 1 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं इस त्योहार पर शिवभक्ति में लीन होने के लिए खेसारी लाल से लेकर निरहुआ और पवन सिंह के गीतों को सुना जा सकता है.
Mahashivratri 2022: भोलेबाबा को प्रिय महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व इस साल 1 मार्च को मनाया जाएगा. ये त्योहार फाल्गुन महीने की कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है. शिव भक्तों के लिए ये शिवरात्रि (Mahashivratri) काफी खास होती है. इस दिन श्रद्धालु शिव की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आते हैं. मंदिर में सुबह से ही भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लग जाता है. हर कोई शिवमय होकर जमकर भोलेबाबा के भजनों और गीतों पर झूमकर नाचता और गाता है. महाशिवरात्रि के पर्व पर आप भी भोजपुरी सिंगर्स के भोलेबाबा के लिए गाए गीतों पर झूम सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर भोजपुरी सिंगर्स के इन गीतों को सुनकर हो जाएंगे शिवमय
महाशिवरात्रि के पर्व पर खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, पवन सिंह समेत कई भोजपुरी सिंगर्स के गाने भक्तों को शिवमय कर देते हैं. खेसारी के ‘देवघर में नाचे के बा भंगिया पीके’ इस महाशिवरात्री पर आपको जरूर भगवान शिव की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देगा.
महाशिवरात्रि के मौके पर आप पवन सिंह के गाने भी सुन सकते हैं. पवन सिंह के जुखाम नाहिर धारे बाबा के बोल आपको खूब भाएंगे.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ का गाना बम-बम बोल रहा है काशी इस महाशिवरात्रि के लिए बेस्ट है. इस गाने के बोल इतने अच्छे हैं कि इन्हें सुनकर शिवभक्ति में हर कोई लीन हो जाता है.
भोजपुरी सिंगर खुशबू उत्तम प्रवीण उत्तम का गाया गीत कुंवारे में शिवरात्री कईले बानी भी आप सुन सकते हैं.
रितेश पांडे का गीत बम भेल भी महाशिवरात्रि के मौके पर सुनने के लिए उत्तम है.
यकीनन भोजपुरी सिंगर्स के इन गीतों को सुनकर इस महाशिवरात्रि के पर्व पर आप भी शिवभक्ति में लीन होकर झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें