मोतिहारी: पूर्वी चंपारण स्थित सोमेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों की भीड़ लगने लगी है. उतर बिहार के विख्यात सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर अरेराज में महाशिवरात्रि को जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भीड़ अरेराज पहुंची है. आज यानी शनिवार को महाशिवरात्रि है. भक्तों के आगमन से पूरी शिवनगरी सोमेश्वर नाथ महादेव के जयकारों से गूंजने लगी है. कांवरिया भक्तों का जत्था विभिन्न जलाशयों और नदियों के संगम स्थानों से जल लेकर बाबा के दरबार में पहुंच गए हैं.
मंदिर परिसर में सुरक्षा के खास इंतजाम
महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों से ज्यादा श्रद्धालु भक्तों के द्वारा सोमेश्वर नाथ महादेव के दरबार में जलाभिषेक किए जाने की कयास लगाए जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालु भक्तों को कोई कठिनाई न हो, इसे लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. वहीं मंदिर परिसर, मेला क्षेत्र सहित संवेदनशील स्थानों पर दंड अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कांवरियों के पड़ाव स्थल पर रोड लाइट की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है. साथ ही मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी कैमरे के साथ कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
संवेदनशील स्थानों पर फिक्स गेट, ड्रॉप गेट
महाशिवरात्रि पर आने वाले भक्तों को जलाभिषेक करने दर्शन-पूजन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा पूर्ण कर ली गई है. मेला क्षेत्र में बड़े और छोटे वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं कांवरियों के वाहन को पार्किंग के लिए शिक्षण स्थान परिसर, मंदिर के पास बगीचे आदि जगह को चिह्नित किया गया है. कांवरियों को पंक्तिबद्ध करने के लिए मजबूत बांस बल्ला लगाया गया है. साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर फिक्स गेट, ड्रॉप गेट बनाया गया है.
ऐतिहासिक मंदिर
बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है. यहां भक्त जलाभिषेक के लिए जिले के बागमती नदी के देवघाट, सिकरहना नदी के दर्जनों से ज्यादा घाट के साथ जिले से बाहर देवाघाट से जलबोझी कर कांवर, डाक बम,पालकी बम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे. बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना पूर्वी-पश्चिमी चंपारण गोपालगंज,समेत नेपाल से भक्त आते हैं.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: 'औकात है तो...', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पप्पू यादव ने ललकारा, आसाराम और राम रहीम से तुलना