Rohtas Stampede: रोहतास के तिलौथू में गोडेला मंदिर के पास बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब वहां लगे लोहे के रेलिंग में अचानक करंट आ गई. इसकी चपेट में आते ही कई लोग असंतुलित होकर एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और कई लोग घायल हो गए. इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. 


तीन महिला गंभीर रूप से घायल


जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर गोडेला मंदिर के पास आयोजित गोडाइला मेले में पहाड़ी पर विद्युत स्पर्शाघात से भगदड़ मच गई. इस घटना में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें सासाराम रेफर कर दिया गया है. 


हादसे के बाद पुलिस के जवान भीड़ में घुस गए और लोगों को नियंत्रित करना शुरू कर दिया. इस बीच भगदड़ में कलावती देवी, पिंकी कुमारी, सरिता देवी समेत अन्य महिलाएं गिरने लगीं. मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने भगदड़ में गिरी महिलाओं को तत्काल किनारे किया और उन्हें दवा और पानी दिया गया. 


वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर परिसर के पास दोनों ओर लगे लोहे के सरिए में करंट फैल गई, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर भागने लगे. इस अफरा-तफरी में कई लोग गिर गए, जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.


मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन


घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, और घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. स्थानीय प्रशासन से इस घटना की जांच करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.


वहीं रोहतास एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि बढ़ती भीड़ के कारण मुख्य द्वार पर धक्का-मुक्की के कारण एक महिला बेहोश हो गई. स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से मामले पर नजर रख रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः 'ये कौन सा धर्म है...', पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर कांग्रेस और जेडीयू ने कह दी बड़ी बात