नवादा: देश भर में महाशिवरात्रि की धूम है. नवादा में दक्षिण भारत शैली पर बनी प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर में सुबह से ही शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. लोग भगवान की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के जयकारा लगा रहे हैं. खासकर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. गोवर्धन मंदिर में सुबह से ही लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं और बेलपत्र दूध, धतूरे और जल लेकर श्रद्धालु भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं. चारों ओर वैदिक मंत्रोच्चारण हो रहा.


वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंजा शहर


मंदिर के पंडित ने कहा कि लोग सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है. दोपहर में भगवान शिव की बारात निकलेगी और रात में बाहर के कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है. वैदिक मंत्रोच्चारण से शहर से लेकर गांव तक गूंज उठा है. लोग भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने उपवास पर रहकर फल-फूल, भांग, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र अर्पित कर पूजा की है.


दोपहर को निकलेगी शिव बारात


नगर के पार नवादा देवी स्थान से देर शाम बारात निकाली जाएगी. शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करने के बाद बाराती जिले के प्रसिद्ध शोभिया मंदिर पहुंचेंगे जहां बारात का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद शिव-पार्वती विवाहोत्सव पर पारंपरिक वैवाहिक रस्म किए जाएंगे. साहेब कोठी मंदिर से भी बैंड-बाजे के साथ आकर्षक बारात निकाली जाएगी. बारातियों का उत्साह देखते ही बन रहा. नवादा नगर के खुरी नदी पुल के पास स्थित बाबा माकेश्वरनाथ मंदिर, पातालपुरी मंदिर, कृष्णापुरी मंदिर, न्यू एरिया हनुमान नगर शिव मंदिर, भगत सिंह चौक समेत कई स्थानों से शिव की बारात निकाली जाएगी.


यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2023: मोतिहारी के सोमेश्वर नाथ नाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों लोग करेंगे महादेव का जलाभिषेक