हाजीपुर: जिले में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर बैलगाड़ी पर सवार होकर शिवजी की बारात में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) निकले. इस मौके पर नित्यानंद राय ने पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महादेव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद बनाए रखें. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्त हैं सभी के जीवन में खुशहाली हमेशा बनी रहे.


पूरे शहर का किया भ्रमण 


महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में बटेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलगाड़ी पर सवार होकर शिवजी की बाराती में शामिल हुए और पूरे शहर में भ्रमण किया. इस दौरान कई झांकियां निकाली गई. बाद में मंत्री नित्यानंद राय ने सभी झांकियों को सम्मानित किया. वहीं, इस दौरान नित्यानंद राय ने कलाकारों को मंच पर बुलाकर देश भक्ति गीत गाने को कहा. इसके बाद कलाकारों ने कई देश भक्ति गीतों के प्रस्तुती की. सभी इस दौरान काफी उत्साह में दिख रहे थे.


'नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे श्रेष्ठ नेता हैं'


वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे श्रेष्ठ नेता हैं. आज किसी ने भारत की ओर नजर उठाकर देखने की कोशिश की तो दुनिया के नक्शे से उसका नामोनिशान मिट जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में नित्यानंद राय की हत्या करने की बात कही जा रही थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नीतीश की हुंकार, 2024 के चुनाव में विपक्ष की इस चाल में फंसेगी BJP, बस कांग्रेस का इंतजार, नहीं तो...