Chhapra News: छपरा में महावीरी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, ऑर्केस्टा देख रहे लोगों पर गिरा छज्जा, 100 से ज्यादा घायल
Bihar News: छपरा के इसुआपुर मेले में हजारों की भीड़ थी और छज्जे पर खड़े लोग ऑर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे. वहीं, छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.
Chhapra News: सारण जिले में महावीरी जुलूस के दौरान मंगलवार की रात में बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि इसुआपुर मेला में ऑर्केस्टा बुलाया गया था. हजारों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान एक घर का छज्जा गिर गया जिससे 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि छज्जे पर सैकडों लोग खड़े होकर ऑर्केस्टा देख रहे थे.
वहीं, इसुआपुर मेले में छज्जा गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छज्जा गिरने का वीडियो रात्रि की बताई जा रही है. घटना बीती रात 12:30 से 2 बजे के बीच की है. छपरा जिले से 29 किलोमीटर दूर इसुआपुर की घटना है. वहीं, इस हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?
स्थानीय राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि हर एक साल भादो में महावीरी पूजा का आयोजन होता है. इस आयोजन में हर एक साल 3 से 4 लाख लोग आते हैं. मंगलवार को यहां लोकल भोजपुरी की वायरल गर्ल काजल राघवानी का प्रोग्राम था जिसमें अत्यधिक भीड़ पहुंची थी जिसमें पुलिस नगण्य थी. प्रशासन की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. इसी के कारण ये घटना हुई. प्रशासन ने चार से पांच जवान दिए थे वहीं, करकट का छत पर लोग ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए चढ़ गए थे. 200 से 300 लोग चढ़ गए थे जिससे वह टूट गया.
प्रशासन की लापरवाही
जिला प्रशासन के कोई भी बड़े आलाधिकारी घटनास्थल पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचे थे. रात में अगर भारी पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई होती तो शायद यह घटना नहीं होती, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Siwan News: महराजगंज में निगरानी टीम ने की छापेमारी, घूस मांगने की शिकायत में DCLR और क्लर्क गिरफ्तार