पटना: देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन के लिए कोरोना मरीज के परिजन भटक रहे हैं. बिहार में भी ऐसे ही परिस्थिति है. ऐसे में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमितों की परेशानी को देखते हुए महावीर मंदिर प्रबंधन ने कोरोना के गंभीर मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया कराने का फैसला लिया है. 


इस संबंध में आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अति महत्वपूर्ण मानवीय दायित्व के तहत मंदिर की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए भी पहल की गई है. इसके लिए महावीर वात्सल्य अस्पताल परिसर में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. एक में लिक्विड से ऑक्सीजन तैयार होगा और दूसरे में हवा से. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए कोलकाता की कंपनी लिंडे इंडिया लिमिटेड को ऑर्डर किया गया है.


कोरोना मरीजों को मुफ्त में मिलेगा ऑक्सीजन 


वहीं, हवा से ऑक्सीजन तैयार करने के लिए औरंगाबाद, महाराष्ट्र की एजेंसी एयरोक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को ऑर्डर किया गया है. प्लांट की आपूर्ति होने के बाद दोनों प्लांट के चालू होते ही कोरोना मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन मिलेगा. 


आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि अभी सिलेंडर की अनुपलब्धता के कारण शुरुआत में खाली सिलेंडर लाने पर ऑक्सीजन दिया जाएगा. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह सुविधा केवल कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए है. अस्पताल में सिलेंडर की आपूर्ति होने पर जरूरतमंद कोरोना मरीजों को सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन मिलेगा. उन्होंने बताया कि सबकुछ प्लांट की आपूर्ति में लगने वाले समय पर निर्भर करेगा.


कोविड डेडिकेटेड अस्पताल की होगी शुरुआत


साथ ही मंदिर न्यास द्वारा संचालित बेगूसराय स्थित महावीर अग्रसेन सेवा सदन को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए डाक्टरों की तैनाती कर दी गई है. जल्द ही अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. दिनेश टेबरीवाल को इसका समन्वयक बनाया गया है.


बता दें कि पहले यहां सामान्य रोगियों के लिए अस्पताल खोला जाना था. महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित पटना के महावीर कैंसर संस्थान, महावीर हृदय अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के कारण उन्हें कोविड अस्पताल में परिवर्तित करना संभव नहीं हो पाया है. 


यह भी पढ़ें -


एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से गई पिता की जान, सदमे में बेटे ने भी फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


बिहार: कोविड केयर सेंटर से भागा कैदी, तीसरी मंजिल से उतरने के लिए बेडशीट फाड़ कर बनाई थी रस्सी