तेजस्वी की टेंशन बढ़ी! कांग्रेस को चाहिए डिप्टी CM के 2 पद, अब माले ने ठोका इतनी सीट पर दावा
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: महबूब आलम ने कहा कि पिछले चुनाव में वाम दल का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा था. पिछले पांच सालों में वाम दल ने जमीन पर सबसे ज्यादा काम किया है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ऐसा लग रहा है कि महागठबंधन में सब ठीक नहीं है. भले सब कुछ ठीक होने का दावा सभी घटक दल कर लें, लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए सबको एक साथ खुश रखना मुश्किल नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब 10 महीने का वक्त है लेकिन महागठबंधन के घटक दलों ने अपनी मांग शुरू कर दी है. बुधवार (18 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में माले ने 60 सीटों पर दावा ठोक दिया है.
दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जहां 'माई-बहिन मान' योजना की घोषणा की है वहीं कांग्रेस ने दो डिप्टी सीएम बनाने का दावा कर दिया है. आरजेडी-कांग्रेस के बीच अभी मामला फंसा ही है कि अब वामदल ने सीटों को लेकर बड़ी दावेदारी पेश कर दी है. माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि आगामी चुनाव में हम लोगों को 60 सीट मिलनी चाहिए. पिछले पांच सालों में वाम दल ने जमीन पर सबसे ज्यादा काम किया है.
'राज्यों में अपने सहयोगियों को मजबूत करे कांग्रेस'
महबूब आलम ने कहा कि पिछले चुनाव में वाम दल का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा था. 60 सीटों की दावेदारी ठोकने वाले महबूब आलम ने एक तरफ तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान' योजना का समर्थन किया तो वहीं गठबंधन के साथी कांग्रेस को नसीहत दी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में महबूब आलम ने कहा कि कांग्रेस देश का सबसे बड़ा विपक्षी दल है. उसे राज्यों में अपने सहयोगियों को मजबूत करने के लिए सहयोग करना चाहिए. हमारी मजबूती के हिसाब से हमारी हिस्सेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.
बता दें कि आपसी सामंजस्य की बात भले ही महागठबंधन के घटक दल करें, लेकिन गठबंधन फोरम पर हिस्सेदारी और पार्टी की ताकत को लेकर जो बयानबाजी हो रही है उससे साफ है कि बिहार महागठबंधन में सिर-फुटव्वल जारी है. हालांकि अभी विधानसभा चुनाव में वक्त है. इस तरह की बयानबाजी होती रहेगी.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने किया बाबा साहेब का अपमान? बिहार में नया बवाल शुरू, RJD ने BJP को दे दिया चैलेंज