रिया चक्रवर्ती को विषकन्या कहकर सुर्खियों में आए मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपा गया उद्योग विभाग का प्रभार
सीएम नीतीश कुमार ने दलित नेता के बदले दूसरे दलित नेता को ही यह विभाग देना मुनासिब समझा. इसलिए मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा गया है.
पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की मुख्य अभियुक्त रिया चक्रवर्ती को विषकन्या और सुपारी किलर कहकर सुर्खियों में आए योजना एवं विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग का प्रभार दिया गया है. दरअसल पार्टी विरोधी गतिविधि का हवाला देते हुए श्याम रजक को सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी और मंत्री मंडल से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद से उद्योग विभाग का मंत्री पद खाली था.
ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने दलित नेता के बदले दूसरे दलित नेता को ही यह विभाग देना मुनासिब समझा. इसलिए मंत्री महेश्वर हजारी को उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि एबीपी न्यूज से बात करते हुए महेश्वर हजारी ने कन्फर्म किया कि उन्हें उद्योग विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
मालूम हो कि जेडीयू नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक जेडीयू में अपनी अनदेखी से नाराज थे, ऐसा में खबरें थी कि वो पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामेंगे. उनका कहना था कि पार्टी में दलित नेताओं की इज़्ज़त नहीं है सीएम नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. बतौर मंत्री मेरी बातें नहीं सुनी जा रही है, ऐसे में मैं पार्टी छोड़ कर जेडीयू में शामिल हो रहा हूं. इधर जैसे ही जेडीयू शीर्ष नेताओं को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इस्तीफे से पहले ही श्याम रजक को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.