गया: जिले के बांकेबाजार के कोठीलवा गांव निवासी कैनल मैन लौंगी भुईयां अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पहाड़ों के पानी गांव तक लाने के लिए 30 वर्षों की कड़ी मेहनत से 5 किलोमीटर लंबी नहर बनाने वाले लौंगी भुईयां के जज्बे की सब ओर तारीफ हो रही है. इसी क्रम में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आंनद महिंद्रा ने लौंगी भुईयां के सपने को एक और उड़ान दी है.


आनंद महिंद्रा ने मुहैया ट्रैक्टर


दरअसल, लौंगी भुईयां ने इच्छा जताई थी कि गांव तक पानी तो आ गया है अब अगर एक ट्रैक्टर होता तो अपनी जमीन पर खेती करके परिवार का अच्छे से भरण-पोषण करूंगा. आंनद महिंद्रा ने उनका यह सपना पूरा किया है. लौंगी भुईयां के जब्जे से इम्प्रेस होकर आनंद महिंद्रा ने उन्हें एक ट्रैक्टर मुहैया कराई है, ताकि वो अच्छे से खेती कर सकें.


क्या है पूरा मामला


मालूम हो कि लौंगी भुईया के गांव में खेती करने के लिए सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं थी. गांव के लोग काम-धंधे की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे थे. इसे देख लौंगी भुईयां ने यह ठाना की बारिश के बर्बाद हो रहे पानी को नहर खोद कर अपने गांव लाना है. ऐसे में 30 साल की कड़ी मेहनत में उन्होंने 5 किलोमीटर लंबी नहर खोदी जिसके माध्यम से बारिश का पानी गांव तक आता है और गांव में बने तालाब में संचित होता है.


यह भी पढ़ें -



पूर्णिया के विक्रम विवेक की फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय फ्लिम फेस्टिवल में मचाया धमाल, 2 अवार्ड किए अपने नाम


पूर्णिया के रेड लाइट इलाके में छापेमारी, 10 युवती को किया रेस्क्यू, 2 दलाल भी गिरफ्तार