पटना: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को समर्थन करने का फैसला किया है. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) की पत्नी की राह आसान करने के साथ ही जेडीयू (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी को हराने की भी बात कही है. बुधवार को जेडीयू ने इसका एलान किया है.


जेडीयू की ओर से बुधवार को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की विपक्षी एकता की मजबूती के लिए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायाम सिंह यादव के असामयिक निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से उनकी पार्टी समर्थन करेगी.


पार्टी की ओर से कहा गया कि इस खाली लोकसभा सीट पर उप चुनाव में जनता दल यू ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का समर्थन करने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी ने मैनपुरी के सम्मानित मतदाताओं से यह भी अपील की है कि वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का साथ दें और भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करें.


पांच दिसंबर को है वोटिंग


बता दें कि मैनपुरी सीट पर पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. बीते दिनों हुई चर्चाओं पर गौर करें तो सपा से मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे थे लेकिन अचानक अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के नाम का एलान उम्मीदवार के तौर पर कर दिया गया. डिंपल यादव के नामांकन के दौरान परिवार के सभी लोग एकजुट दिखे. इधर, शिवपाल यादव का भी बयान आया है और उन्होंने कहा है कि वह बहू के साथ खड़े हैं.


यह भी पढ़ें- Patna University Election 2022: चुनाव से पहले पटना यूनिवर्सिटी बना रणक्षेत्र, JDU प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़