पटना: टला बड़ा हादसा, पक्षी टकराने के बाद कराई गई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र नेगी ने बताया कि इस घटना के बाद विस्तारा एयरलाइन्स के विमान यूके-718 में तकनीकी खराबी आ गयी है और विमान रनवे पर ही खड़ी है. घटना 3 बजे के आसपास की है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया. दरसअल, शनिवार को बेंगलुरु से पटना आ रहे विस्तारा एयरलाइन्स के विमान से पक्षी टकरा गया. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद विमान में खराबी आ गयी है और विमान रनवे पर खड़ी है. हालांकि, विमान सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
100 से अधिक यात्री थे सवार
इधर, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान में आई गड़बड़ी की जांच में जुट गए. इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र नेगी ने बताया कि इस घटना के बाद विस्तारा एयरलाइन्स के विमान यूके-718 में तकनीकी खराबी आ गयी है और विमान रनवे पर ही खड़ी है. घटना 3 बजे के आसपास की है. फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे.
कई फ्लाइट को किया गया रद्द
इधर, विमान हादसे की घटना के बाद पटना एयरपोर्ट से कई फ्लाइट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार अभी टर्मिनल पर इंजिनियरों की मौजूदगी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा.
कई बार हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट पर पक्षी टकराने की घटना नई नहीं है. यहां पर अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. एयरपोर्ट के नजदीक ही संजय गांधी जैविक उद्यान है, जिसके कारण पक्षियों की जमघट लगी रहती है. सरकार ने कई बार एयरपोर्ट की बाउंडरी ऊंची करने और आसपास के पेड़ों को काटने का आदेश दे चुकी है लेकिन इस ओर खास काम नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें -
Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक, रांची के रिम्स से दिल्ली AIIMS शिफ्ट किया जाएगा लालू यादव से मिलने रिम्स पहुंचे तेजस्वी, कहा- सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है तबीयत