पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल और झारखंड के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पत्थरघाटा (नसिपुर) पर विस्फोटकों से भरी एक पिकअप वैन जब्त की. वैन से 4 बोरों में भरा 12,000 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 20 बोरों में भरा 8000 पीस जिलेटिन नियोजेल बरामद किया गया. साथ ही जहीर शेख नामक चालक को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में विस्फोटक देखकर पुलिस सकते में आ गई है.


एसपी ने प्रस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी


इस संबंध में एसपी मणिलाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह पश्चिम बंगाल की तरफ से एक बोलेरो वैन पाकुड़ आ रही थी. इसी दौरान चेक पोस्ट पर मौजूद थाना प्रभारी शूकरु उरांव और अन्य पुलिस कर्मियों ने वाहन को रोका. जब वाहन चालक से पीछे लोड की गई सामानों के बारे में पूछा गया तो चालक ने बताया कि पिकअप में खाने का सामान लोड है.


हालांकि, थाना प्रभारी को चालक की बात पर यकीन नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने खुद चेकिंग की. चेकिंग के दौरान खाने के सामान के बोरे के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. ऐसे में वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई. 


कड़ी निगरानी कर रही है पुलिस


फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर बारूद की इतनी बड़ी खेप कहां और क्यों ले जाई जा रही थी. बता दें कि झारखंड में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में सभी जिलों के चेक पोस्टों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. यही वजह है कि विस्फोटक से भरी गाड़ी पकड़ने में पाकुड़ पुलिस सफल रही.


यह भी पढ़ें -


Bihar Elections 2020: स्टार प्रचारकों के उड़न खटोले पर BJP ने खर्च किए 24 करोड़ रुपये से भी अधिक- रिपोर्ट


तेजस्वी यादव के कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर नहीं करेगी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताई वजह