पटना: बिहार के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एलजेपी के कई सदस्य पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. यह चिराग पासवान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा था. हालांकि अब उनके सामने बचे हुए लोगों को पार्टी से जोड़कर रखना एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस बीच अब एलजेपी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं.
एलजेपी ने संगठन में फेर बदल करते हुए राजू तिवारी और संजय पासवान को बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. राजू तिवारी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. राजू तिवारी एलजेपी में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष थे. अब उन्हें पार्टी ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद दिया है.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पार्टी के प्रधान महासचिव के अबुल खालिक और प्रिन्स राज की मौजूदगी में मंगलवार को नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ आवास पर नियुक्ति पत्र दिया गया.
आपको बता दें कि हाल ही में एलजेपी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह और नवादा से सांसद चंदन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि ये दोनों पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन अब संगठन में फेरबदल के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में एलजेपी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को दूसरी पार्टियों में शामिल होने से रोक पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें-
सदन में तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार बोले- 'बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है'