Motihari Road Accident: मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन को रौंदा, सभी की मौत
घटना के बाद एनएच से जा रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर, किसी परिचित ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच-28 (बी) पर एक ही बाइक से देर शाम में घर लौट रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर तीनों युवकों की मौत हो गई. मृत तीनों युवक उक्त थाना क्षेत्र के खैरी जमुनिया बलही घाट के रहने वाले थे. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास की है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोग शव नहीं उठने दे रहे थे. बताया जाता है कि खैरी जमुनिया बलही घाट के रहने वाले आकाश कुमार, आलोक कुमार और लाल साहेब एक ही बाइक से मोतिहारी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में उनकी बाइक आ गई, जिसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने जमकर किया हंगामा
घटना के बाद एनएच से जा रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर, किसी परिचित ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. फिलहाल, पुलिस मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. हालांकि, घटना से आक्रोशित लोग शव को उठने नहीं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पिपराकोठी अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई थी.
वहीं, सड़क दुर्घटना में मृत युवकों के परिजन को सरकार की नई नियमावली 2021 के अनुसार 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कही है. उन्होंने कहा कि डीटीओ, सिविल सर्जन और एसडीओ को शीघ्र घटना से संबंधित प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है. ताकि मृतक के परिजन को सहायता राशि शीघ्र दी जा सके. साथ ही डीएम ने बाइक चलाने वालों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी