Bihar News: बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज कई मायनों में अहम माना जाता है. मकर संक्रांति पर बिहार के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है. सबकी निगाहें बिहार के सियासी दांव-पेंच पर टिकी रहती है कि कहीं कुछ खेला तो नहीं होने वाला है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पटना में आज (14जनवरी) मीडिया से बातचीत के दौरान मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए बिहार में राजनीतिक बदलाव पर बयान देते हुए बड़ा दावा किया.


राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं- मीसा भारती


RJD नेता मीसा भारती से जब पूछा गया कि बिहार में सियासत पलट सकती है? इस पर उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चाएं (बिहार में राजनीतिक बदलाव) कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं. 




वहीं जब RJD सांसद से पूछा गया कि कुंभ भी चल रहा है तो कहा जा रहा है कि विपक्ष के लोग हिंदू विरोधी हैं इसलिए इसपर बयानबाजी कर रहे हैं उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है, आज हम सबने भी नहाने का बाद गंगाजल का छिड़काव किया है क्योंकि संभव नहीं है कि इतनी भारी संख्या में जहां लोग पहुंचे हुए हैं वहां कुंभ स्नान के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2025 में हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि बिहार की तरक्की हो, बेरोजगारी दूर हो, बिहार में फैक्ट्रियां लगे. महिलाओं को महंगाई से निजात मिले. 


‘दरवाजे पर कोई आ जाए सबका स्वागत है’


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरजेडी के दही-चूड़ा भोज पर बुलाने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएं और अमित शाह भी आएं. ये तो अच्छी बात है कि घर में कोई बड़े लोग आएं. हमसे बड़े लोग अभिभावक के तौर पर हैं वे (नीतीश कुमार) आएं तो अच्छी बात है. वैसे भी हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव कहा जाता है, दरवाजे पर कोई आ जाए सबका स्वागत है.


यह भी पढ़ें: RERA ने बिहार में जारी की प्रोजेक्ट और प्रमोटरों की ताजा रैंकिंग, देखें नंबर वन पर कौन?