Bihar News: बिहार में मंकर संक्रांति पर सियासी पारा बढ़ा गया है. आरजेडी सांसद मीसा भारती ने बड़ा दावा किया है. मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर कहा कि वे बीजेपी के साथ कंफर्टेबल नहीं हैं. जेडीयू के नेता चाहते हैं कि अगली बार भी एनडीए की सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनें, लेकिन बीजेपी चुप्पी साधी हुई है. कुछ तो बड़ा चल रहा है.


मीसा भारती से पूछा गया कि क्या शिंदे के साथ जो महाराष्ट्र में हुआ वैसा विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार के साथ भी हो सकता है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश लंबे समय से राजनीति में हैं. बहुत बड़े नेता हैं. सब चीज वह बहुत अच्छे से समझ रहे हैं. नीतीश अगर यहां आकर बिहार के विकास की बात करते हैं तो ठीक है, लेकिन निर्णय तो आरजेडी का आलाकमान लेगा. 


लालू कहते हैं कि नीतीश कुमार आ जाएं. तेजस्वी कहते हैं दरवाजे बंद हैं और नीतीश कह रहे हैं कि एनडीए में रहेंगे. इस पर जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं बिल्कुल उसके विपरीत करते हैं. यही अब तक देखा गया है.


'बहुत सारी चीज़ें अंदर-अंदर चल रही है'


इससे पहले एएनआई से बातचीत में बिहार में कुछ सियासी बदलाव की स्थिति पर मीसा भारती ने कहा कि अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. क्योंकि पिछले कुछ समय से देखें तो बहुत सारी घटनाएं घटी हैं, बहुत सारी चीजें अंदर-अंदर चल रही हैं. कुछ न कुछ चल रहा है और क्या चल रहा है इस पर मेरा कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी.


मीसा भारती ने कहा कि बिहार में लगभग 20 साल तक डबल इंजन की सरकार रही, लेकिन विकास तभी हुआ जब तेजस्वी उपमुख्यमंत्री रहे. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. क्या होगा नहीं होगा इस पर मेरा जवाब देना उचित नहीं होगा, लेकिन जो होगा बिहार के लिए अच्छा होगा.


यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार पर खूब बरसे तेज प्रताप यादव, बोले- 'एंट्री नहीं देंगे... हमारा मन नहीं है'