Makar Sankranti 2025: आज मंगलवार (14 जनवरी) को मकर संक्रांति है. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए मकर संक्रांति का त्योहार काफी खास होता है. हालांकि यह त्यौहार अलग-अलग नाम से पूरे देश में मनाया जाता है तो बिहार में मकर संक्रांति के नाम से लोग इस त्यौहार को मनाते हैं. इसमें मुख्य रूप से गंगा नदी या किसी भी पवित्र नदी में स्नान, पूजा और दान का विशेष महत्व होता है.


स्नान, पूजा और दान का शुभ मुहूर्त क्या है?


आज के बाद से लोग हर शुभ काम की शुरुआत कर देते हैं, क्योंकि आज से सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है. मकर संक्रांति में स्नान, पूजा और दान का शुभ मुहूर्त क्या है? इसके लिए पटना नाम चिन पंडित अशोक कुमार त्रिवेदी ने कहा कि जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है. उस वक्त से उस दिन को मकर संक्रांति कहा जाता है और इस वक्त के बाद से स्नान दान पूजन होता है.


उन्होंने कहा कि और उसी वक्त सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, इसलिए कई जगहों पर उत्तरायण संक्रांति भी इसे कहा जाता है. पंचांग के अनुसार आज सुबह 9:03 पर सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रही है और उसी समय में सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में हो रहे हैं. इसलिए आज मकर संक्रांति त्योहार मनाना शुभ है. 


उन्होंने कहा कि वैसे तो आज सुबह 9:30 के बाद शाम 5:46 के बीच किसी भी वक्त स्नान करके पूजा और दान करना शुभ और लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन पंचांग के अनुसार सूर्य उत्तरायण होने के समय 9:03 से लेकर 10:48 तक शुभ मुहूर्त माना जा रहा है, जो महा पुण्य कल का समय रहेगा, हालांकि उसके बाद भी स्नान, दान और पूजन करना शुभ रहेगा.


मकर संक्रांति के दिन गंगा या कोई भी पवित्र नदी में स्नान करना लाभकारी और बेहद शुभ माना जाता है .अगर पवित्र नदियां नहीं है तो किसी भी नदी में स्नान अवश्य करें. आज गंगा नदियों पर विशेष भीड़ रहती है, इसको लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पटना के दीघा घाट से लेकर गायघाट, खाजेकलां घाट, कंगन घाट, भद्र घाट सहित कई घाटनपर जिला सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया है. एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है.


आज के दिन दान का बड़ा विशेष महत्व माना जाता है. आज के दिन तिल, गुड़, चावल, काला उड़द, घी, काला कंबल या मोटा कपड़ा अवश्य दान करना चाहिए. अगर गरीबों को कंबल दान किया जाता है तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. आज के दिन शनि देव और भगवान विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए.


सूर्य को जल देने से विशेष फल की प्राप्ति


मकर संक्रांति पर ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य को जल देना ना भूले. मकर संक्रांति के दिन सूर्य को जल देने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. आज के दिन अगर सूर्य चालीसा पढ़ते हैं तो आपके लिए शुभ होगा. इसलिए सूर्य चालीसा के साथ-साथ आदित्य स्त्रोत का पाठ भी जरूर करें और भगवान सूर्य की आरती जरूर करना चाहिए. भोजन में तिल अवश्य ग्रहण करें और खिचड़ी को खाने के साथ-साथ दान भी करना चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर को दी करोड़ों की सौगात, 'प्रगति यात्रा' पर हैं CM