हाजीपुर: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के बाद हाल ही में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इसके लिए शिक्षित लड़कियों और लिव-इन रिलेशन को ही जिम्मेदार ठहराया था. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी. अब बिहार के सोनपुर मेले में पहुंचीं मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ने भी कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है. बीते शनिवार की रात वो सोनपुर मेले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान श्रद्धा का नाम लिए बिना कहा कि लिव इन में रहने का अंजाम देख लो.


मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गीत संगीत कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए गीत सुनाने के दौरान शिक्षित लड़कियों को लेकर कहा कि लिव-इन में रहने का क्या अंजाम है देख लो. उन्होंने कहा कि हमेशा परिवार, परंपरा और जड़ को पकड़कर चलो. मर्यादा में रहो.  बिंदिया, सेनूर (सिंदूर), पायल और बिछिया, कजरी तीज, करवा चौथ, सारे पर्व त्योहार पर टीका टिप्पणी करने वाली यह नई पीढ़ी लिव-इन में रहने वाले का अंजाम देख लो.


केंद्रीय मंत्री भी दे चुके हैं ऐसा बयान


बता दें कि जिस तरीके से मालिनी अवस्थी ने लिव इन रिलेशन को लेकर बयान दिया है उनसे पहले केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर भी ऐसी बात कह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा था कि ये घटनाएं उन सभी लड़कियों के साथ हो रही हैं जो अच्छी तरह से शिक्षित हैं और सोचती हैं कि वे बहुत स्पष्टवादी हैं और अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं. उन्होंने कहा था कि लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रही हैं? अगर उन्हें ऐसा करना है, तो लिव-इन रिलेशनशिप के लिए उचित पंजीकरण होना चाहिए. अगर माता-पिता ऐसे रिश्तों के लिए सार्वजनिक रूप से तैयार नहीं हैं तो आपको कोर्ट मैरिज करनी चाहिए और फिर साथ रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC', बिहार में 'बंगले की सियासत' पर बोले सुशील कुमार मोदी