Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शुक्रवार को शाम अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच अचानक ही एक युवक कूद गया. ट्रेन से कटकर उस युवक की मौत हो गई. घटना के वक्त मौजूद यात्री में अफरातफरी की स्थिति हो गई. घटना शाम करीब सवा चार बजे की है. वहीं, युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घटना का वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. अब वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
स्टेशन पर मच गई अफरातफरी
वहीं, घटना के दौरान युवक को ट्रेन की तरफ दौड़ता देख वाणिज्य विभाग के कर्मी और आरपीएफ के जवानों ने शोर मचाया. सभी उसकी ओर दौड़े भी, लेकिन तब तक युवक कूद गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले प्रयास में वह पहिये के नीचे नहीं आया था और तब इसके बाद उसने अपना सिर पटरी पर रख दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेन भी जंक्शन पर करीब 23 मिनट तक रुकी रही.
ट्रेन के जाने के बाद जीआरपी ने शव का पंचनामा किया फिर पोस्टमार्टम के लिए कवायद शुरू की. अब तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पूरी घटना प्लेटफॉर्म एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक की नहीं हो सकी पहचान- रेल डीएसपी
मामले में रेल डीएसपी निधि कुमारी ने बताया कि एक युवक ट्रेन के दो कोच के बीच में कूद गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई है. घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी मच गई. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक किसी ने इस संबध में कोई सूचना नहीं दी है. कोई भी परिजन सामने नहीं आए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: लालू यादव पहुंचे दरभंगा, मुकेश सहनी को दी सांत्वना, हत्यारों को लेकर कहा- 'ऐसे लोगों को...'