जहानाबाद: शहर में दुर्गा पूजा की धूम के बीच मंगलवार को दुर्गा पंडाल (Durga Puja 2022) में करंट लगने से एक युवक की मौत (Man Dies By electrocution) हो गई. पूजा पंडाल में उदासी छा गई. बताया गया कि दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली प्रवाहित कटपीस तार की चपेट में आने से युवक झुलस गया. अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई. मौत की खबर से दुर्गा पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मलहचक स्थित चंद्रवंशी नगर की है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


पूजा पंडाल में सजावट करने के दौरान हादसा


मृतक युवक की पहचान शहर के गांधी नगर निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई है. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. घर में चीख-पुकार मची है. दरअसल, आदित्य चंद्रवंशी नगर में पूजा समिति का सदस्य था. वह पूजा पंडाल में रहकर सजावट की देखरेख कर रहा था. इसी दौरान उसका हाथ बिजली प्रवाहित कटपीस तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में पूजा समिति के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें- Dussehra 2022: पटना में 70 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला, इको फ्रेंडली आतिशबाजी के बीच होगा लंका दहन


वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दलबल के साथ एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले को लेकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.


ये भी पढें- Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: पटना हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव पर लगाई रोक, पढ़ें ऑर्डर की एक-एक मुख्य बातें