पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के युवक की ओडिशा में ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. औराई प्रखंड क्षेत्र के एक युवक काम करने को लेकर जा रहा था लेकिन, कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं, नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के कपसिया गांव निवासी विंदो राय के 40 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राय उर्फ मिठू की ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई, उसके परिजन शव लेने के लिए नवादा से ओडिशा के लिए पहुंचे हुए हैं.


शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम


मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के एक युवक की ओडिशा में ट्रेन हादसे में मौत हो गई. मृतक के परिजन और ग्रामीण ने बताया कि विकास नाम का शक्स मजदूरी करने के लिए हावड़ा से चेन्नई के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा रहा था लेकिन इस ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गई. रविवार को मृतक का शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि विकास यहां न रहकर बाहर काम करना चाह रहा था, जिसके लिए वह कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा रहा था.


सोमवार को होगा अंतिम संस्कार 


वहीं, नवादा के कौआकोल प्रखंड के कपसिया गांव निवासी विंदो राय के 40 वर्षीय पुत्र मिथिलेश राय उर्फ मिठू की रेल दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजन उसके शव को लाने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एम्स अस्पताल पहुंचे. रविवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद शव को लेकर मृतक परिजन गांव की ओर रवाना हो गए हैं. सोमवार की दोपहर कौआकोल के कपसिया गांव पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. 


मां के इलाज के लिए पहुंचा था घर


मृतक के परिजन भोला पासवान उर्फ विरेन्द्र पासवान ने बताया कि शव की पहचान के बाद मृतक की पत्नी गणेश देवी को रेल विभाग के द्वारा साढ़े नौ लाख रुपये का चेक और पचास हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है. बता दें कि अपनी बीमार मां का इलाज करवाने लगभग तीन माह पूर्व चेन्नई से कमाकर कौआकोल गांव आए मिथिलेश मजदूरी करने के लिए फिर से  कोरोमंडल एक्सप्रेस से चेन्नई जा रहा था. मृतक अपने पीछे मां फुलवा देवी तथा पत्नी गणेश देवी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर चले गए.


इनपुट- मुजफ्फरपुर से अभिषेक और नवादा से अमन राज


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- लालू के समय रेल दुर्घटनाओं में 973 जानें गई थीं, बताया क्या था नीतीश के इस्तीफे का कारण