नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में ग्रामणों द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराने का मामला सामने आया है. मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर गांव का है, जहां सोमवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर बिना शुभ मुहूर्त के ही दोनों की गांव स्थित मंदिर में झटपट शादी करा दी. 


चार महीने से चल रहा था प्रेम प्रसंग


मिली जानकारी अनुसार सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह गांव निवासी अमरजीत कुमार का बीते चार महीनों से उक्त गांव निवासी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छिप-छिपकर एक दूसरे से मिलने लगे और घंटों मोबाइल पर देर रात तक बात भी करने लगे. इसी क्रम में सोमवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था.


Bihar Crime: शराब के नशे में धुत दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर घिनौनी हरकत का वीडियो कर दिया Viral


इस बीच लड़की के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई. ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया. इसके बाद बिना समय गंवाए झटपट शादी का मंडप तैयार हुआ. बाजार से शादी के सामान व नए कपड़े मंगवाए गए और फिर दोनों की शादी करा दी गई. शादी के बाद युवक पत्नी को लेकर अपने घर चला गया. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद बदले नियम, अब इतना जुर्माना देने पर मिलेगी जमानत, जानें


Bihar News: शराब पीकर घर आने पर परिजनों ने लगाई फटकार तो भड़का युवक, उठाया ये खौफनाक कदम