सीतामढ़ी: प्रदेश के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसबी के गोरहारी कैंप में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक का नाम लक्ष्मण राय बताया गया है. वो बेला थाना क्षेत्र के कन्हवां गांव का रहने वाला था. इधर, घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. बता दें कि एसएसबी ने उक्त व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे गोरहारी कैंप में रखा गया था.
कैंप पर परिजनों ने किया हंगामा
एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि रात्रि में उक्त शराब कारोबारी ने शौचालय में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पिटाई से लक्ष्मण राय की मौत हुई है. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे लोगों को घटना की जानकारी मिली. खबर जंगल के आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. ऐसे में परिजन व ग्रामीण कैंप पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बेला, परिहार व सोनबरसा थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी
स्थानीय पुलिस के साथ-साथ घटनास्थल पर सदर एसडीओ, सदर डीएसपी एवं एसएसबी के वरीय अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. आक्रोशित परिजनों को समझाया जा रहा है. हालांकि, लोग समझने को तैयार नहीं है. लोग एसएसबी पर हत्या का आरोप लगा हंगामा कर रहे हैं. वहीं, मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें -