Bihar News: शराब पीकर घर आने पर परिजनों ने लगाई फटकार तो भड़का युवक, उठाया ये खौफनाक कदम
एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
![Bihar News: शराब पीकर घर आने पर परिजनों ने लगाई फटकार तो भड़का युवक, उठाया ये खौफनाक कदम Man in jehanabad bihar committed suicide by hanging after family stopped him from drinking liquor ANN Bihar News: शराब पीकर घर आने पर परिजनों ने लगाई फटकार तो भड़का युवक, उठाया ये खौफनाक कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/c295db7bcfd932f7feff8fd3f7c2b411_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के घोसी थाना के क्षेत्र के सैदपुर गांव का है, जहां परिजनों की फटकार से नाराज शख्स ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, उक्त शख्स शराब पीकर घर आया था. इसी बात पर जब परिजनों ने उसे फटकार लगाई तो उसका सिर घूम गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
मृतक की पहचान जिला के सैदपुर गांव निवासी शिवपूजन नामक शख्स के रूप में की गई है. शख्स शराब पीने का आदी था. रोजाना चोरी-छिपे शराब पीता था. ऐसे में जब परिजनों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेज दिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इधर, मामले एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता है, जब कहीं पर शराब बरामद नहीं होती है. लोग चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं, जिस कारण कई बार मौत की भी बात सामने आती है. प्रशासनिक स्तर से सख्ती बरती जा रही है, लेकिन फिर भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)