जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के घोसी थाना के क्षेत्र के सैदपुर गांव का है, जहां परिजनों की फटकार से नाराज शख्स ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, उक्त शख्स शराब पीकर घर आया था. इसी बात पर जब परिजनों ने उसे फटकार लगाई तो उसका सिर घूम गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. 


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल


मृतक की पहचान जिला के सैदपुर गांव निवासी शिवपूजन नामक शख्स के रूप में की गई है. शख्स शराब पीने का आदी था. रोजाना चोरी-छिपे शराब पीता था. ऐसे में जब परिजनों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जहानाबाद भेज दिया है. 


Bihar Crime: शराब के नशे में धुत दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर घिनौनी हरकत का वीडियो कर दिया Viral


क्या कहते हैं एसडीपीओ


इधर, मामले एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शराब पीने से मना करने पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता है, जब कहीं पर शराब बरामद नहीं होती है. लोग चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हैं, जिस कारण कई बार मौत की भी बात सामने आती है. प्रशासनिक स्तर से सख्ती बरती जा रही है, लेकिन फिर भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार: थानाध्यक्ष ने बता दी बालिका सुधार गृह की खौफनाक सच्चाई, कहा- बड़ी-बड़ी गाड़ी से आते हैं लोग, फिर...


Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून में संशोधन के बाद बदले नियम, अब इतना जुर्माना देने पर मिलेगी जमानत, जानें