महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन पर धमकी देने वाला शख्स बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए शातिर ठग ने बताया कि उसने सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार से सही जांच की मांग की थी. उसने कोई धमकी नहीं दी थी.
पूर्णिया: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड के साहिबगंज पुलिस ने बिहार के पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र से उस शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन कर धमकी दे रहा था. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मुम्बई पुलिस भी शख्स के तलाश में थी.
अधिकारी बनकर बड़ी हस्तियों को भी ठगता था
मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धमकी देने वाले शातिर ठग केके सिंह को मुम्बई पुलिस की निशानदेही पर साहिबगंज पूलिस ने पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्सपोट्टा ने बताया कि शातिर ठग केके सिंह आईजी-डीआईजी बनकर लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐंठने का काम करता था. इस ठग ने कई बड़े नेताओं और अधिकारीयों को आय से अधिक संपति होने की बात कहकर ठगी की है.
ठग ने किया यह दावा
हिरासत में लिए गए शातिर ठग ने बताया कि उसने सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र सरकार से सही जांच की मांग की थी. उसने कोई धमकी नहीं दी थी. उसने केवल महाराष्ट्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जिस फोन नंबर धमकी दी गई थी, जब उस मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया तो पता चला कि साहिबगंज का कृष्ण कुमार सिंह उसके लगातार संपर्क में है. वहीं उसकी लोकेशन बिहार के पूर्णिया में दिख रही थी. इसके बाद बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा और थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को पूर्णिया भेजा गया. वहां एक अपार्टमेंट से कृष्ण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि जिस नंबर से सीएम को धमकी दी गई, उसका उपयोग भी कृष्ण कुमार सिंह ही करता है.
पूर्णिया एसपी से किया था संपर्क
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने फर्जी अधिकारी बनकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन करने वाले व्यक्ति को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुम्बई और झारखंड पुलिस ने संपर्क किया था.