ऐसे कैसे चलेगा! बिना मास्क के शख्स को दारोगा ने जड़ा थप्पड़, गुस्साए युवक ने पूछा- आपका मास्क किधर है सर
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन प्रो-एक्टिव हो गया है. बगैर मास्क के निकल रहे लोगों से पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूल रही है.
मुजफ्फरपुर: शहर में इन दिनों मास्क चेकिंग को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है. इस बाबत हर चौक-चौराहे पर बिना मास्क के लोगों का चालान काटा जा रहा है. हालांकि, मास्क चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी इतने पावर में दिख रहे हैं, कि उन्हें किसी और का बात का ध्यान नहीं रह रहा है. ताजा मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है, स्थानीय थाना के सब इंस्पेक्टर ने मास्क और गाड़ी के कागजों की जांच के दौरान एक शख्स को थप्पड़ मार दिया.
दारोगा ने खुद भी नहीं पहना था मास्क
हालांकि, थप्पड़ मारने वाले दारोगा खुद भी बिना मास्क के हैं. ऐसे में थप्पड़ खाने वाला युवक दारोगा से पूछता दिख रहा है कि आपने खुद भी मास्क नहीं लगाया है और मुझे थप्पड़ मार रहे हैं. हालांकि, युवक के बात का वर्दीधारी दारोगा पर कोई असर नही पड़ता है और वो अपनी पुलिसिया धौंस दिखाते हुए वहां से चला जाता है. अब दारोगा और शख्स के इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन प्रो एक्टिव हो गया है. बगैर मास्क के निकल रहे लोगों से पुलिस सख्ती के साथ पेश आ रही है. साथ ही जुर्माना भी वसूल रही है. जिले में भीड़-भाड़ वाले 28 चौकों पर पुलिस बल के साथ अधिकारी विशेष मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं. वहीं, इस दौरान जो लोग मास्क बिना मास्क के दिख रहे हैं, उनका चालान काटा जा रहा है. हालांकि, आम जनता को नियमों की पट्टी पढ़ाने वाली पुलिस खुद नियमों का पालन करती नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें -